पिपरौली ( ज्वाला निगम ): पिपरौली कस्बे मे विगत तीन दिनों से कचरा न उठने की वजह से चौराहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है जिससे लोगों को दुर्गंध से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विगत कुछ महीनों से पिपरौली कस्बे के कचरे का निस्तारण पूर्व मोहल्ले में एक व्यक्ति के खाली जमीन पर किया जा रहा था लेकिन उससे उठने वाली दुर्गंध से होने वाली दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों ने वहां पर कचरा फेंकने का विरोध किया जिसकी वजह से सफाई कर्मचारी द्वारा 3 दिनों से चौराहों पर कचरा इकट्ठा करके छोड़ दिया जा रहा है, लेकिन कोई जगह ना होने की वजह से कचरे इधर-उधर बिखरे हुए हैं जिससे स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ अन्य गांव से आने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कचरे से दुर्गंध से भी लोग परेशान हो चुके हैं व्यवसायियों का कहना है कि इस संदर्भ में जल्द कोई उपाय किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में शादी का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से जिले के तमाम जगहों से लोग पीतल व्यवसाय का पुराना बाजार होने की वजह से खरीदारी के लिए आते हैं।
कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था को लेकर के जब इस संदर्भ में ग्राम प्रधान अब्दुल खालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को उन्होंने गोरखपुर कमिश्नर को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया था। लेकिन उसके बावजूद अभी तक इस व्यवस्था के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
ग्राम प्रधान बताते हैं कि ग्राम पंचायत के पास कचरा निस्तारण के लिए तमाम खाली पर्याप्त जगह है लेकिन चिन्हित ना होने की वजह से कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं की जा सकती है। कस्बे से बाहर तमाम ऐसी ग्राम पंचायत की जगह हैं जहां पर कचरा निस्तारण की अच्छी व्यवस्था हो सकती है इसके लिए प्रशासन को उपर्युक्त जगह को चिन्हित करने की जरूरत है। इस बाबत लेखपाल कहा कि जल्द ही सम्बंधित विचार विमर्श करने के बाद खाली जमीन का चिन्हांकन का कार्य कर दिया जाएगा।