36.2 C
Noida
Thursday, March 28, 2024

Download App

सीएम योगी ने सरकार की गिनाईं उपलब्‍ध‍ियां, दावा- जो कहा, वही किया, जनता ने सराहा

न्यूज़ डेस्क: यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोध‍ित किया. वे योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर अर्ज‍ित किये गए लक्ष्‍यों की जानकारी दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यूपी का उच्‍च सदन कांग्रेस मुक्‍त हो चुका है. रामपुर और आजमगढ़ में भाजपा के उम्‍मीदवारों को जीत मिली है. यह सब ऐत‍िहास‍िक रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सरकार का निर्माण करने में सफलता हास‍िल की है. यह सब तभी हो सका है जब सरकार ने अपनी कही हर बात को सिद्ध कर दिया है.

100 दिन के काम पर बुकलेट जारी

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 100 दिन के काम पर बुकलेट जारी कर सरकार की उपलब्‍ध‍ियों को सबके सामने पेश किया. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे प्रसन्‍नता है कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को सफल बनाते हुये तहसीलों में गए, ग्रामों में गये और अध‍िकार‍ियों के साथ बैठक की. पंचायतों में चर्चा की. इससे जनता के बीच सरकार के प्रति व‍िश्‍वास बढ़ा है. हर मंत्री दो कम‍िश्‍नरी का दौरा कर चुके हैं. इससे जनता को सरकार की मंशा के बारे में पता चला है.’ उन्‍होंने कहा कि 100 दिनों में कई विभागों ने एक नया लक्ष्‍य हास‍िल कर लिया है.

‘2017 के पहले यूपी में पहचान का संकट था’

उन्‍होंने मीड‍िया से कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्‍या थी. यूपी के सामने पहचान का संकट था. केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रूच‍ि नहीं लेती थी. मगर 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ. आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है. प्रदेश में गुडों-माफि‍या के खिलाफ व्‍यापक अभ‍ियान चलाया जा रहा है. 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध सम्‍पत्‍त‍ियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है. पॉस्‍को एक्‍ट के तहत 2273 अपराध‍ियों पर कार्रवाई की गई है. 68,784 अनध‍िकृत कब्‍जे और 76,196 अनध‍िकृत पार्क‍िंग को मुक्‍त कराया गया है. 74,385 लाउडस्‍पीकर्स को धार्म‍िक स्‍थलों से हटाया गया है. वहीं, प्रदेश स्‍तर पर 50 माफि‍या और जिला स्‍तर पर 12 माफ‍िया पर कठोर कार्रवाई की गई है.

‘अगले सप्‍ताह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम करेंगे उद्घाटन’

उन्‍होंने दावा किया कि गरीबों के लिए 1,08,200 घरों का निर्माण किया गया है. अब तक कुल 44 लाख घरों का निर्माण किया गया है. जनकल्याण के लिए 6.15 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रदेश सरकार ने पेश किया है. गन्ना किसानों को 12,535 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब तक कुल 1.76 लाख करोड़ का भुगतान किया गया है. ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी-3 में 80,246 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए. अप्रैल, 2020 से लगातार 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरण करने का लक्ष्‍य पूरा किया जा रहा है. स्वरोजगार करने वाले 1.90 लाख लोगों को 16000 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है. अब तक 2.60 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है. 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है. अगले सप्‍ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन भी करेंगे. यूपी में अब 5 नए एक्सप्रेसवे हो चुके हैं. सरकारी स्कूलों में 1.88 करोड़ बच्चों का नामांकन किया गया है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ नामांकन का लक्ष्‍य पूरा किया गया है.

’40 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किये’

उन्‍होंने जनकल्‍याण के लिए किए गये कार्यों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना के तहत 1 लाख बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं. मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना के 13,849 लाभार्थियों का चयन, निराश्रित महिला पेंशन योजना के 6683, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 1882 लाभार्थियों का चयन किया गया. वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 2.25 लाख लाभार्थी लाभान्वित हुये हैं. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14,085 जोड़ों का विवाह किया गया है. वहीं, निवेश पर प्रकाश डालते हुये उन्‍होंने कहा कि 2017 में 88 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये हो गया है. 3000 करोड़ रुपये के निवेश से 115 निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कपड़ा औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की गई है. 40 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किये जा चुके हैं.

सम्बंधित खबर

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

बिहार में नीतीश पर बरसे अमित शाह, पूछा- दलबदल कर नीतीश बाबू PM बन सकते हैं क्या?

न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को...

बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन का लंबा रहा है पाकिस्तानी इतिहास

न्यूज़ डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि "अल्पसंख्यकों के अधिकारों का घोर उल्लंघन" जैसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है जिससे पाकिस्तान...