न्यूज़ डेस्क: कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के 2 मामले भाजपा शासित कर्नाटक में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड के स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही मामले कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं। एक मरीज 66 और दूसरे 46 वर्ष की उम्र का है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए वेरिएंट आने पर चिंता जाहिर की है।
इस वेरिएंट को लेकर केजरीवाल ने केंद्र से प्रभावित देशों की फ्लाइट बंद करने की गुजारिश की थी। अपने ताजा ट्वीट में केजरीवाल लिखते हैं, यह दुखद है कि हम प्रभावित देशों की फ्लाइट्स को नहीं रोक पाए। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी कर्नाटक में दो ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि कोरोना पीड़ितों को पहचान लिया गया है और दोनों में मामूली लक्षण देखने को मिले हैं। दोनों का इलाज किया जा रहा है।
हवाई अड्डों पर 11 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू : सिंधिया
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के खतरे की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और इजरायल समेत 11 देशों से आने वाले लोगों की हवाई अड्डों पर जांच शुरू की गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी, ङ्क्षचता अनुराधा और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रोन को लेकर पूरा विश्व सचेत हो चुका है। 31 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात समझौता (एयर बबल एग्रीमेंट) हैं, 10 देशों के साथ समझौते का प्रस्ताव है…हमें स्वास्थ्य और परिवाहन सेवा की सुविधा के बीच संतुलनक बनाकर रखना होगा।’’
सिंधिया ने बताया कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, इजरायल समेत 11 देशों से आने वाले लोगों की हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘11 देशों को जोखिम के पैमाने पर रेखांकित किया गया। इसकी जांच कल शुरुआत हो गई। विभिन्न हवाई अड्डों पर कल विदेश से आने वाले साढ़े पांच हजार लोगों की जांच की गई।’’ सिंधिया ने कहा, ‘‘कोविड के माहौल में मार्च, 2020 में विश्व भर में आमागन की सुविधाएं बंद की गई थी। सात मई को वंदे भारत की सुविधा शुरू की गई। अब तक 1.83 करोड़ लोग इस सुविधा के जरिये वापस आए और यहां से अपने घर वापस जा सके।’’
दिल्ली हवाई अड्डे पर 4 और संक्रमण की पुष्टि
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘जोखिम वाले’’ देशों से पहुंचे चार और यात्रियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे एयर फ्रांस की उड़ान से आए 243 लोगों में से तीन की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि लंदन से आई एक उड़ान में 195 अन्य यात्रियों के साथ आए एक व्यक्ति की जांच में भी संक्रमण पाया गया है। इन यात्रियों के नमूनों को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के पास यह पता करने के लिए भेजा गया है कि क्या यह संक्रमण कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का है या नहीं। वायरस के इस स्वरूप को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘चिंताजनक प्रकार’ घोषित किया गया है।